Blog
मुनिकीरेती पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर की सख्त कारवाई
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।मुनिकीरेती पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार वाहन सीज किये है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडेय के अनुसार राफ्टिंग कंपनी के वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने को लेकर शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते आज तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान चालानी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने के आधार पर वाहनों को सीज करते हुए चालकों को मौके से गिरफ्तार किया गया।बताया कि वाहन चालक शराब के नशे में राफ्टिंग पॉइंट तक छोड़ने के लिए जा रहे थे। मौके पर चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकीपुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार अन्य मौजूद रहे ।.