Blog

नगर पंचायत तपोवन ने लोक कल्याण मेले का किया आयोजन

पीएम स्वनिधि योजना के तहत किया मेला आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत तपोवन में नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट, एवं अधिशासी अधिकार अंजलि रावत की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना के तहत “लोक कल्याण मेला” का आयोजन किया गया। बता दे गुरुवार को आयोजित उक्त मेले में नगर मिशन प्रबंधक अरविंद जोशी द्वारा शहरी फड़ व्यवसायियों को पूर्व में संचालित पीएम स्वनिधि योजना के पुर्नगठित संस्करण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। मेले में उपस्थित वेण्डर्स को बताया गया कि लोक कल्याण मेले का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक निरन्तर रूप से किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा वेण्डर्स को स्वनिधि से समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गयी । निम्न बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई । जिन वेंडर्स के द्वारा प्रथम चरण का ऋण नहीं लिया गया है उन वेंडर्स को ऋण लेने हेतु प्रेरित किया गया , वेंडर्स को डिजिटल लेन देन से होने वाले के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई , पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, पी एम मातृवन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, जन धन।योजना, BOCW पंजीकरण वन नेशन वन राशन कार्ड योजना आदि की जानकारी प्रदान की गई।

मौके पर सभासद ज्योति भंडारी, नरेंद्र कैंतुरा, वीरेंद्र गुसांई, आशा बिष्ट, स्ट्रीट वेंडर्स, तनु कपूर, पंकज कुमार कैनरा बैंक, संतोष डंगवाल एचडीएफसी , सतेन्द्र थपलियाल, बलवीर नेगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button