नगर पंचायत तपोवन ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत तपोवन ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिर प्रांगणों बिरखेत स्थित शिवालय, सौंरियाला मंदिर एन एच-58 की साफ-सफाई कर धार्मिक स्थलों पर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं मातृत्व के सम्मान में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। साथ ही स्वच्छता का संदेश देती रंगोली बनाकर, स्वच्छता शपथ लेकर नगर पंचायत तपोवन को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प लिया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखें एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम में ग्रीन हिमालय संस्था से जितेंद्र, रवि, संस्था के कार्मिक, स्थानीय मकान भण्डारी ने भाग लिया।
मौके पर अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत , नगर पंचायत से वार्ड सभासद आशा बिष्ट, वीरेन्द्र गुसांई , सत्येंद्र थपलियाल, आशुतोष, अमित नेगी, बलवीर,पर्यावरण मित्र टीम से नरेश, सुनील, सोनू, कविता, घनश्याम, अमित, सुनील, विपिन, मीनू, पूनम, सविता, अशोक, संजीव, शिवा, सोनिया, पूजा, रंजीत सहित अन्य उपस्थित रहे ।।