नपा और पुलिस की टीम ने चलाया अवैध अतिक्रमण अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस की संयुक्त टीम ने आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत ढालवाला बाईपास मार्ग पर दुकानों व रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री जब्त की है । जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक योगेश पांडे और सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस व पालिका की टीम जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ ढालवाला चौकी में एकत्र हुई। यहां बाईपास मार्ग में ढालवाला पुल से टीम ने मुख्य मार्ग में पसरे दुकानों और रेहड़ियों के पसरे अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। अचानक कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में वह अपना सामान समेटने लगे।
यहां से टीम ने भद्रकाली तिराहे तक मुख्य मार्ग में पसरे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री को जब्त कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा। अभियान में उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, प्रदीप रावत, एएसआई आदेश शर्मा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह, समर सेमवाल, गोविंद जगूड़ी, सौरभ पांडे, ज्योति पसपोला, सुभाष, वीरू कैंतुरा सहित अन्य मौजूद थे।