नप तपोवन एवं स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत तपोवन एवं स्वास्थ्य विभाग नरेन्द्र नगर की टीम द्वारा भारत सरकार के सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम एवं शहरी विकास निदेशालय द्वारा पर्यावरण मित्रों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्वास्थ्य आरोहण योजना के अंतर्गत आयुष्मान हॉस्पिटल तपोवन में पर्यावरण मित्रों स्थानीयों एवं तपोवन कार्यालय कर्मचारियों हेतु सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य उद्देश्य साफ सफाई में उत्कृष्ट कार्य कर रहे एवं नगर को साफ रखने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कार्मिकों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु जांच शिविर रखा गया। बुधवार को आयोजित जांच शिविर में सभी की विभिन्न प्रकार की जांच की गई जिसमें सर्वप्रथम ब्लड प्रेशर शुगर की जाँच के पश्चात् एक्स-रे कराया गया, प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सी वाई टी बी का टीकाकरण भी किया गया एवं आँखों एवं दांतों की भी जाँच की गई। तत्पश्चात् दवाइयों का वितरण एवं सूक्ष्म जलपान भी वितरण किया गया।
मौके पर नगर पंचायत तपोवन अध्यक्ष विनिता बिष्ट , अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फकोट डॉ॰ जगदीश जोशी, सपना सीएचओ नीर, कंचन सीएचओ पुरवाला, भूपेन्द्र नेगी एसटीएलएस, अनूप सीएचओ कुखई, महेन्द्रनेगी टीवीएचबी, सुब्रत गुसाईं एसटीएस, धीरज एक्सरे टेक्नीशियन, विनीता नेगी दृष्टि मितिज्ञ, डॉक्टर समीक्षा डेंटिस्ट , लक्ष्मी पुण्डीर,सत्येंद्र थपलियाल, मुकेश नौटियाल, अमित नेगी, बलवीर, अमित , कविता , सविता , पूनम , पुजा , शिवा , नरेश , आकाश , गोलू अन्य उपस्थित रहे।