नपं . तपोवन : स्वच्छता, देशभक्ति और विकास का संगम

ऋषिकेश । नगर पंचायत तपोवन हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता और जनसेवा को नया आयाम देते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है । गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा नगर पंचायत तपोवन कार्यालय में विभागों के साथ नगर पंचायत तपोवन क्षेत्रांतर्गत सीवर संबंधी विषय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीवर की कार्यप्रणाली, सुचारू संचालन एवं नागरिक सेवाओं को और तेज़ व प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। उक्त योजना केएफडब्ल्यू द्वारा योजित है, जिसका नगर क्षेत्र में ऑनलाइन सर्वे का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है, जिस पर शीघ्रता एवं प्रभावी रूप से योजना को क्रियान्वित किए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए। तत्पश्चात आज पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष विनीता बिष्ट , अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत नगर पंचायत तपोवन, एवं समस्त सभासद गणों की उपस्थिति में पर्यावरण मित्रों को नई यूनिफॉर्म ड्रेस वितरित की गई, जिससे वे और अधिक जोश और गर्व के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। बता दे तेज़ बारिश के बीच भी “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” रैली में नगर पंचायत टीम, माँ गंगा समिति तपोवन, एवं नागरिकों ने अद्भुत उत्साह दिखाया। तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारों से पूरा नगर गूंज उठा है । हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के अंतर्गत शासन द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों के क्रम में नगर में साफ़ सफाई पर विशेष अभियान चमाचम सड़कें और चकाचक शौचालय के अंतर्गत सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया, जिससे नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक वातावरण मिल सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ठ ने कहा की तपोवन की पहचान अब स्वच्छता, विकास और एकता से होगी। यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर नगर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाएँ। मौके पर सभासद वार्ड 1 ज्योति भंडारी, वार्ड 2 नरेंद्र कैन्तुरा, वार्ड 3 वीरेन्द्र गुसांई, वार्ड 4 आशा बिष्ट , श्याम सिंह रावत,सत्येंद्र थपलियाल, मुकेश नौटियाल, बलवीर, श्याम बिहारी , अमित, आंचल, भावना, स्वाति, पर्यावरण मित्र टीम से नरेश, सुनील, सोनू , कविता, घनश्याम, अमित, सुनील, विपिन, मीनू, पूनम, सविता, अशोक, संजीव, शिवा, सोनिया, पूजा, रंजीत अन्य उपस्थित रहे।