Blog

नप . तपोवन ने की सराहनीय पहल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत तपोवन ने सराहनीय पहल की है। बता दे नगर पंचायत की अध्यक्ष विनीता बिष्ट,समस्त सभासद गण एवं अधिशासी अधिकारी अंजली रावत के द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के सशक्तिकरण empowerment of Urban street vendors के तहत नगर पंचायत तपोवन में स्ट्रीट वेंडर्स को पहचान दिलाने को पहली बार एक सराहनीय पहल की गई। जिसमें पंचायत क्षेत्रांतर्गत ठेली, रेहड़ी, रोड पर सामान लगाकर बेचने वाले, वर्तमान में प्रथम बार में 10 लोगों को चिन्हित कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने हेतु वेडिंग शॉप बनाकर प्रदान किए गए, वेडिंग शॉप ( खोखे) पाकर सभी स्ट्रीट वेंडर्स काफी खुश नजर आए, एवं नगर पंचायत तपोवन का सभी ने आभार व्यक्त किया है। अध्यक्ष विनीता बिष्ट ने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में एवं स्ट्रीट वेंडर्स को पहचान दिलाने, नगर क्षेत्र में व्यवस्थित व्यवस्था बनाने हेतु यह पहल की गई है । स्ट्रीट वेंडर ने राजेंद्र भंडारी ने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है, काफी वर्षों से हम रोड पर बैठकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, आज नगर पंचायत तपोवन की इस पहल से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, और पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण रहेंगे, साथ ही विश्व पटल पर अपनी पहचान रखने वाले पर्यटन नगरी एवं योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध नगर पंचायत तपोवन में पर्यटकों की सुविधा हेतु लक्ष्मण झुला जाने वाले मार्ग पर आयरन कास्ट की सुन्दर बेंच स्थापित की गई, जिससे आने वाले समय में तपोवन आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी ।

मौके पर स्ट्रीट वेंडर्स रेखा देवी ममता, राजेंद्र भंडारी, षष्ठी दत्त जोशी, सुनील वर्मा, उषा नेगी, कार्यक्रम में वार्ड 1 सभासद ज्योति भंडारी , वार्ड 2 सभासद नरेंद्र कैंन्तुरा , वार्ड 4 सभासद आशा बिष्ट, निकाय से सत्येंद्र थपलियाल, अमित नेगी, एवं स्थानीय मकान भंडारी, अभिषेक शर्मा अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button