Blog

नपा मुनिकीरेती-ढालवाला ने चलाया स्वच्छता अभियान चलाया

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती स्वच्छ उत्तराखंड-स्वस्थ उत्तराखंड अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने दर्शन महाविद्यालय के समीप छात्रों एवं रामझूला रेहड़ी यूनियन के साथ सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है । जिसमें 5 कुंटल से अधिक सूखा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। बता दें कि पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से 2 नवंबर से 9 नवंबर तक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसके तहत बृहस्पतिवार को मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती और सफाई निरीक्षक कमल चौहान के नेतृत्व में पालिका की टीम, दर्शन महाविद्यालय के छात्र, रामझूला रेहड़ी यूनियन के सदस्य दर्शन महाविद्यालय के समीप ब्लैक स्पॉट में एकत्र हुए। यहां सभी ने संयुक्त रूप से वृहद स्तर पर सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान टीम ने 5 कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र किया, जिसे खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया। इसके बाद सभी ने मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी के उद्घोष लगाकर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। स्वच्छता अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, लिपिक आकाश कैंतूरा, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के प्रबंधक हरिओम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button