नपा. मुनिकीरेती ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चलाया स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत रामझूला दर्शन महाविद्यालय के समीप सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है । इस दौरान 3 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भिजवाया गया।प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, दर्शन महाविद्यालय के छात्र और स्थानीय रेहड़ी विक्रेता रामझूला के समीप एकत्र हुए।
यहां समीप नाले पर सभी ने सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया और 03 कुंटल सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा। इसके बाद सभी ने गंगा और क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ ली।
मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, दर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य राधा मोहन दास, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत, रेश्मा एवं दर्शन महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।