राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर किया तीखा हमला
राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन भाजपा का हिस्सा नहीं है : राघवेन्द्र भटनागर

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला है । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर ने कहा कि भाजपा स्वयं को सनातनी पार्टी बताती है, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। उन्होंने साफ कहा कि “सनातन के लिए स्वयं लड़ना होगा और RHSS इस लड़ाई को पूरी निष्ठा से लड़ेगा। पाकिस्तान से क्रिकेट मैच पर विरोध किया । भटनागर ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन को देश के शहीदों और पहलगाम कांड में जान गंवाने वाले परिजनों के प्रति अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं पाकिस्तान से संबंध खत्म करने की घोषणा कर चुके थे और ऑपरेशन सिंदूर भी इसी का परिणाम था। ऐसे में दोबारा क्रिकेट संबंध स्थापित करना विरोधाभासी है।उन्होंने तीखे शब्दों में कहा है “खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते। वही “पहलगाम कांड के बाद क्रिकेट मैच कराना कहां का न्याय है?BCCI क्या देश से जुड़ी नहीं है? बिना सरकार की अनुमति क्रिकेट कैसे खेला जा रहा है।
बाइट : राघवेन्द्र भटनागर नवनियुक्त अध्यक्ष
भटनागर ने चेतावनी दी कि इस मुद्दे को संगठन सड़कों पर लेकर जाएगा। चाहे पुतला दहन करना पड़े, धरना-प्रदर्शन करना पड़े या फिर कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े—RHSS हर स्तर पर विरोध करेगा। भटनागर ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन भाजपा का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, “हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यदि सनातन के खिलाफ कोई काम करेगा तो हम उसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। चाहे इसके लिए हमें किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े।”संगठन में नए दायित्वों की घोषणाप्रेस वार्ता के दौरान संगठनात्मक मजबूती के लिए कई नई नियुक्तियां भी की गईं।हेमंत डंग को ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।पूर्व सैनिक एवं उक्रांद नेता वीरेन्द्र दत्त नौटियाल को प्रदेश संगठन महामंत्री बनाया गया। इस अवसर पर सरिता बडोनी को ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष (महिला) की जिम्मेदारी दी गई पर । मौके पर महंत लोकेश दास, महंत धर्मदास, विवेक तिवारी, पूरन कुमार प्रजापति, प्रमोद चौधरी, महेश प्रजापति, प्रिंस मनचंदा , हेमंत डंग, वीरेंदर नौटियाल सहित अन्य मौजूद रहे।