Blog

नौले हमारी सांस्कृतिक विरासत और जल चेतना के प्रतीक : जिलाधिकारी

पौड़ी ( राव शहजाद ) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने पौड़ी नगर के एजेंसी चौक स्थित प्राचीन नौले की जीर्णोद्धार के पश्चात शुरुआत की। इस नौले का सौन्दर्यीकरण भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, पौड़ी द्वारा कराया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं नौले से जल निकालकर आचमन किया और कहा कि इस जल की ताजगी और शुद्धता हमारी प्रकृति की समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह नौला केवल जलस्रोत नहीं, बल्कि पौड़ी नगर की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस की इस प्रेरक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जनसहभागिता के माध्यम से जनपद के अन्य नौलों और धरोहरों के पुनर्जीवन के लिए मिसाल बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए प्रशासन द्वारा नौलों के चिन्हीकरण एवं संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पारंपरिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित कर जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में जल स्रोतों का विशेष महत्व रहा है, और आज आवश्यकता है कि हम इन्हें सहेजें तथा आने वाली पीढ़ियों को इनके महत्व से परिचित कराएँ। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव केसर सिंह असवाल ने बताया कि एजेंसी चौक का यह नौला नगर के सबसे पुराने जलस्रोतों में से एक है। इसके संरक्षण हेतु स्थानीय स्वयंसेवकों और रेडक्रॉस सदस्यों ने श्रमदान, सफाई, रंग-रोगन, पुष्परोपण एवं रैलिंग निर्माण जैसे कार्य किए हैं। रेडक्रॉस प्रबंधन समिति के चेयरमैन गणेश खुगशाल (गणी) ने बताया कि इस नौले का निर्माण वर्ष 1909 में हुआ था। उन्होंने कहा कि पौड़ी नगर में लगभग 31 प्राकृतिक जल स्रोत हैं, जिनके संरक्षण व जल वितरण की दिशा में ठोस प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी स्वयं इन जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर उत्साहित हैं और विभागीय समन्वय के माध्यम से संरक्षण पहल को आगे बढ़ा रही हैं, जो पौड़ी जैसे पर्वतीय नगर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

मौके पर रेडक्रॉस समिति के सदस्य प्रदीप रावत, प्रशांत नेगी, विमल नैथानी, गिरीश बड़थ्वाल, साधना देवी, रजनी नेगी, निकिता, रीता नेगी, बबीता पटवाल सहित अन्य सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button