Blog

हर्षोल्लास के साथ मनाई नवरात्रि महाअष्टमी

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ने महाअष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी । इस दौरान दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की गई । शनिवार को अंकुर पब्लिक स्कूल में स्कूल परिवार ने पूजा अर्चना कर मां के रूपों का आशीर्वाद प्राप्त किया । कन्या पूजन में 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की आयु की कन्याओं को घर पर बुलाकर उनका पूजन और भोजन के लिए आमंत्रित किया जाता है। कन्याओं के पैरे धोएं और उनके चरण स्पर्श किया। उन्हें स्वच्छ आसन पर बिठाया। फिर कन्याओं और लड़कों की कलाईयों पर मौली बांधा और उनका तिलक किया।

विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने कहा कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा का अलग महत्व है। उन्होंने कन्या पूजन के दौरान प्रदेशवासियों की उन्नति, खुशहाली की कामना की है ।

Related Articles

Back to top button