Blog

न.नि. देहरादून ने स्वयं सहायता समूहों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

देहरादून ( राव शहजाद ) । नगर निगम देहरादून द्वारा निगम से जुड़े स्वयं सहायता समूहों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें यूज़र चार्ज कलेक्शन, आईईसी गतिविधियाँ और बेसलाइन सर्वे विषयों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। सोमवार को नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए SHG को घर-घर कचरा संग्रहण के यूज़र चार्ज संग्रहण कार्य में शामिल करने के साथ-साथ नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जानकारी के प्रसार की जिम्मेदारी भी सौंपी है। इस पहल का उद्देश्य संपूर्ण वार्डों में सुव्यवस्थित शुल्क संग्रहण और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है। वही इस योजना के अंतर्गत 100 स्वयं सहायता समूहों को 100 वार्डों में नियुक्त किया गया है। प्रत्येक 20 वार्डों पर नगर निगम की ओर से एक नोडल अधिकारी को समीक्षा, सुझाव एवं शिकायत निवारण हेतु नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों का वार्डवार विवरण इस प्रकार है । डॉ. अविनाश खन्ना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) – वार्ड 81 से वार्ड 100 तक , राजबीर सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त – वार्ड 61 से वार्ड 80 तक , मनीष दरियाल, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक – वार्ड 01 से वार्ड 20 तक , पुष्पा रौथान, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक – वार्ड 41 से वार्ड 60 तक , राजेश बहुगुणा, स्वच्छता निरीक्षक – वार्ड 21 से वार्ड 40 तक है । कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त नमामी बंसल ने SHG सदस्यों की समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने SHG सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा की स्वच्छता केवल एक सेवा नहीं बल्कि नागरिक जिम्मेदारी है।

SHG के माध्यम से हम न केवल शुल्क संग्रहण में पारदर्शिता और दक्षता लाएंगे, बल्कि स्वच्छता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएंगे। नगर निगम देहरादून को विश्वास है कि इस पहल से शहर में स्वच्छता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार, यूज़र चार्ज संग्रहण में पारदर्शिता और जन-जागरूकता में वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button