नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

रायवाला ( राव शहजाद ) । भाजपा रायवाला मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की है । इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट व मिष्ठान खिलाकर मंडल अध्यक्ष बनने की बधाई दी। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि भाजपा संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। यहां छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। भाजपा में हर कार्यकर्ता स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। अग्रवाल ने कहा कि रायवाला मंडल से पिछले कार्यकाल में अनेक अभूतपूर्व कार्यक्रम किये है, कहा कि इस कार्यकाल में भाजपा संगठन को और मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट को मिष्ठान खिलाकर बधाई भी दी। मौके पर सोबन सिंह कैंतुरा, समा पंवार, हुकुम रांगड़, बर्फ सिंह पोखरियाल, राव शाहिद अहमद , अमर खत्री, हरीश कक्कड़, कैलाश रतूड़ी, बलविंदर सिंह, भगवान सिंह, दीपक धमीजा अन्य उपस्थित रहे।