टेक्नोलॉजीराजनीति

नवनियुक्त मंडलम अध्यक्षो का स्वागत किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । काँग्रेजनो ने सभी नवनियुक्त मंडलम अध्यक्षो का भव्य स्वागत किया l महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया की आज सांगठनिक 10–इकाई मण्डलम अध्यक्षो एवं ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सिंगराज पोसवाल तथा त्रिवेणी मण्डलम अध्यक्ष राजेश शाह, झण्डा मण्डलम अध्यक्ष कमल बनर्जी, इंदिरा मण्डलम अध्यक्ष रविन्द्र भारद्वाज, नेहरु मण्डलम अध्यक्ष, सुमित त्यागी, सुभाष मण्डलम अध्यक्ष मुकेश जाटव, शास्त्री मण्डलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, भरत मण्डलम अध्यक्ष निर्मला कुमाई, शिवाजी मण्डलम अध्यक्ष अशीष रतूड़ी, मालवीय मण्डलम अध्यक्ष ममता रमोला, मीरा मण्डलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी सभी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप पार्टी की नीतियों को जन–जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। मौके पर एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, विमला रावत, प्रदीप जैन, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, बी.एस. पयाल, चंदन पंवार, प्यारे लाल, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद पुष्पा मिश्रा, मनोज गुसाई, विवेक तिवाड़ी, ऋषि सिंघल, कमलेश शर्मा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, रूकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, दिनेश मास्टर, किशोर गौड़, मधु जोशी, कपिल शर्मा, नरेश शर्मा, उमा ओबराय, अशोक शर्मा, ब्रिज बहुगुणा, विश्वजीत अधिकारी, कर्मचंद, ओम सिंह पवार, गौरव कुमार, राम कुमार बतालिया, नटवर श्याम, विनोद रतूड़ी, संजय भारद्वाज, अभिनव मलिक, इमरान सैफी, हिमांशु जाटव, मनीष जाटव अभिषेक शर्मा, विनोद पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र बेलवाल, विशाल सिंह, हिमांशु जाटव, जय सिंह राणा, राव शाहिद अहमद ,राज कुमार यादव, सुभाष राय, संजय तरफदार, रोहित नेगी, कलावती कांता, सांता, हेमलता, अनवर अली, रमेश चौहान, इरफान, फूल शरीफ, नरेंद्र सिंह, आदित्य झा अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button