Blog

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम ने सभासदों के साथ शहर में निकाली आभार रैली

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभासदों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों सहित मुख्य बाजार में आभार रैली निकाली है । रैली में उनके समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, सभासद स्वाती पोखरियाल, गजेंद्र सजवाण, लक्ष्मण सिंह भंडारी, विनोद खंडूड़ी और बृजेश गिरी ने विभिन्न वार्डो से होते हुए शहर में आभार रैली निकाली। रैली ढालवाला से शुरू होकर खारास्रोत क्षेत्र में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने नगर के लोगों का आभार व्यक्त करे हुए कहा कि हम एकजुट होकर नगर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। जो वादे लोगों से किए गए हैं उन पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव संपन्न हो गया। हम सब नगर के लोग एक हैं और मुनिकीरेती-ढालवाला नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल, हिमांशु बिजल्वाण, बजरंग बिजल्वाण, विरेंद्र बिजल्वाण, विनोद बिजल्वाण सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button