Blog
आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ तीन को दबोचा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी विभाग की टीम ने तीन महिलाओं को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान आबकारी विभाग ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को टीम ने देसी शराब की 7 पेटी को चेकिंग के दौरान जब्त कर किया है।आरोपियों की पहचान राखी, कृष्णा देवी,एवं सिम्मी निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई है । मिली जानकारी के अनुसार महिलाअवैध शराब की तस्करी कर अपने घर से बिक्री करती थी ।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आगे भी कारवाई जारी रहेगी । आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, अंकित कुमार,हेमंत बिष्ट, आशीष चौहान उपस्थित रहे।