निर्मल आश्रम अस्तपाल ने किया बहुउद्देशीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
901 मरीजों का हुआ पंजीकरण

ऋषिकेश । निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज के मार्गदर्शन में निर्मल आश्रम अस्पताल पिछले 36 वर्षों से निरंतर मानव सेवा में समर्पित है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 25 सितंबर, गुरुवार को अस्पताल में एक बृहद बहुउद्देशीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बता दे में कुल 901 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों में उपचार प्राप्त करने वालों की संख्या इस प्रकार रही : मेडिसिन ओपीडी 294, शल्य चिकित्सा -85, अस्थि रोग – 120, स्त्री रोग 67, दंत रोग – 26, बाल रोग – 157, ईएनटी – 122 यूरोलॉजी – 31
शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
अस्पताल की विशेषताएं
निर्मल आश्रम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि अस्पताल में 12 प्रमुख विभागों के साथ-साथ कई सहयोगी चिकित्सा विभाग कार्यरत हैं। 3 भव्य इमारतों में स्थित अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं IPD विभाग में 7 वार्ड (पुरुष, महिला, जच्चा-बच्चा, प्राइवेट, डीलक्स, पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड आदि) कार्यरत हैं।
हर बेड पर ऑक्सीजन एवं सक्शन की सुविधा उपलब्ध है।
▶ NICU में एडवांस्ड नियोनेटल हाई-वॉल्यूम वेंटिलेटर व सी-पैप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
→ अस्पताल में एक साथ 90 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है।
▶ OPD सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहती हैं ।