Blog

निर्मल आश्रम ने किया निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । निर्मल आश्रम द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर में वाहन स्वामियों, चालकों एवं परिचालकों के आंखों का दूरबीन से परीक्षण किया गया। जिन वाहन स्वामियों, चालकों परिचालकों की आंखों में कमी पाई गई उनको संस्थान द्वारा निशुल्क चश्मे व दवाईयां वितरित की गई। टीम में 3 ओपटोमेटिस एवं 2 सहायक उपस्थित थे। इस शिविर का आयोजन उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय के सहयोग से किया गया। जिसमें 95 वाहन स्वामियों, चालकों व परिचलको के नेत्रों का परिक्षण किया गया। इस अवसर पर 80 लोगों को निःशुल्क दवाईयां और चश्मे वितरित किए।

इस अवसर पर संस्थान की ओर से मुकेश ध्यानी, सचिन ममगाई, सिद्धू सिंह, आरुष कुमार, निशांत कुमार, लोकल रोटेशन के अध्यक्ष नवीन चंद रमोला, बलबीर सिंह रोतेला, मदन कोठारी, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी, दयाल सिंह भंडारी, बालम सिंह मेहरा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button