निर्मल आश्रम अस्पताल में अब यह सुविधा भी बढ़ी
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । निर्मल आश्रम अस्पताल में एक और स्वास्थ्य सुविधा की बढ़ोत्तरी की गई है। बता दे अस्पताल सुपर स्पेशलिटी पेन मेडिसिन सुविधा की शुरूआत होने जा रही है। इसके लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्त कर दी गई है।
निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत बाबा राम सिंह महाराज की प्रेरणा और संत जोध सिंह महाराज के प्रयासों से अस्पताल मानवता की सेवा में बीते 34 वर्षों से तत्पर है। बताया कि अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी विभाग में CTVS, युरोलोजी, नेफ्रोलॉजी के साथ सुपर स्पेशलिटी पेन मेडिसिन सुविधा की शुरू की जा रही है। इसके लिए डीएम (पेन मेडिसिन) डॉ. गिरीश कुमार सिंह (MBBS, MD, DM Pain Medicine (AIIMS) FIPM, CCEPC) Consultant Pain Physician & Interventionist की नियुक्ति कर दी गई है। डॉ गिरीश देश के पहले डीएम इन पेन मेडिसिन चिकित्सक हैं। डॉक्टर अजय ने बताया कि डॉ. गिरीश कुमार सिंह की नियुकित मरीजो के लिए वरदान साबित होगी। अब मरीजो का सालों पुराने दर्द का ईलाज बिना लाखों खर्च किए वाजिब कीमतों पर उपलब्ध होगा। हॉस्पिटल की कोशिश होगी कि जो मरीज हॉस्पिटल आए वह पूरी तरह से दर्द रहित होकर जाए। बताया कि लम्बे समय के दर्द जैसे मांसपेशियों का दर्द, नसों का दर्द, कैंसर का दर्द व अन्य असाध्य दर्द का (MIPSI) अत्याधुनिक तकनीक से ईलाज किया जाएगा। वही कंप्यूटरों पर घंटों काम करने के दौरान कमर में दर्द की तकलीफ शुरू होती है, कुछ समय बाद यह असहनीय हो जाता है। जिसे उपचार के लिए परकुटेनियस एंडोस्कोपिक डिस्केटमी तकनीक से जानेंगे कि कौन सी नस दबने के चलते ऐसा हो रहा है। उसके बाद आधा घंटा की एक प्रक्रिया में छोटा सा चीरा लगाकर उसे ठीक कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस पेन विधा को (MIPSI) के नाम से जाना जाता है। पेन मेडिसिन OPD का संचालन प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक (ओपीडी रूम 27) में किया जाएगा।
यह भी जानिए :
अस्पताल में यह सुविधा भी हैं उपलब्ध
निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी में (CTVS, युरोलोजी, नेफ्रोलॉजी, पेन मेडिसिन) की चार ओपीडी के साथ स्पेशलिस्ट में आंतरिक चिकित्सा, लेप्रोस्कोपी शल्य चिकित्सा, शिशु एवं बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक्स, दंत चिकित्सा और प्रत्यारोपण, ईएनटी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि की ओपीडी एवं दो सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक की ओपीडी कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी एवं दो स्पेशलिस्ट क्लिनिक त्वचाविज्ञान व साइकेट्रीस्ट की सुविधा उपलब्ध हैं।