Blog

एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर की अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एनएसयूआई ने आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। संगठन ने सर्वसम्मति से मानसी सती को अध्यक्ष पद, आयुष तड़ियाल को उपाध्यक्ष पद तथा नित्यानंद रॉय को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद का प्रत्याशी घोषित किया है। यह निर्णय संगठन की बैठक में व्यापक चर्चा और विचार-विमर्श के बाद लिया गया । एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि छात्रहितों की आवाज़ को मजबूती से उठाने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस पहल करने के लिए यह पैनल सबसे उपयुक्त है। संगठन का विश्वास है कि यह युवा नेतृत्व छात्र-छात्राओं की समस्याओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाधान की दिशा में ले जाएगा।
एनएसयूआई ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ़ चुनाव जीतना नहीं बल्कि छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और एक पारदर्शी, जवाबदेह छात्रसंघ का निर्माण करना है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी संगठनों ने हमेशा छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की है और उन्हें गुमराह करने का काम किया है। वहीं, एनएसयूआई का यह पैनल छात्रों की वास्तविक समस्याओं को केंद्र में रखकर काम करेगा। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने अपील की है कि छात्र बड़ी संख्या में मतदान कर मानसी सती, आयुष तड़ियाल और नित्यानंद रॉय को विजयी बनाएं, ताकि छात्रहितों की सच्ची लड़ाई लड़ी जा सके।

मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, संजय गुप्ता (चुनाव संयोजक) दीप शर्मा, विवेक तिवारी (चुनाव सह–संयोजक) शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, ललित सक्सेना, देवेन्द्र प्रजापति, अभिनव मालिक, सौरभ वर्मा, साक्षी तिवारी अजय धीमान, दीपक वर्मा सौरभ वर्मा, शिव सिंह, श्याम शर्मा, गौरव यादव, अंशुल रावत, ऋषभ राणा, गौरव राणा, आयुष चौहान, दीपक वर्मा अशोक शर्मा, रोहित सोनी, अनुज बजाज अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button