एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
प्रतीतनगर में अधिकारियों ने किया भूमि का निरीक्षण
पेयजल टैंक का किया जाना है निर्माण
रायवाला ( राव शहजाद ) । वैदिक नगर में पेयजल व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जल संस्थान ने एक और पेयजल टैंक बनवाने के लिए भूमि का चयन किया है । बीते सोमवार को जल संस्थान के एसडीओ कमलेश पंत ने तहसील की टीम के साथ प्रतीतनगर के वैदिक नगर में खाली पड़ी पंचायत भूमिका निरीक्षण किया है । एसडीओ ने बताया कि टैंक के निर्माण के लिए 2.27 करोड रुपए स्वीकृत हो चुके हैं । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीतनगर में भूमि का चयन कर जल संस्थान को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिए थे । मौके पर जल संस्थान एसडीओ कमलेश पंत ,जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान , राजस्व निरीक्षक रिजवान सहित मौजूद रहे।