Blog

हिन्दी दिवस पर विधार्थियों को जागरूक कर कार्यक्रम किया आयोजित

अंकुर पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस समारोह

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ने हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया है। इस दौरान बच्चों को हिंदी के प्रति भी जागरूक किया गया। स्कूल प्रशासन ने बताया की 14 सितंबर 1949 को हिंदी को औपचारिक भाषा का दर्जा दिया गया था । उसके बाद से ही भाषा के विस्तार और लोगों को इसका महत्व समझाने के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.हिंदी दिवस की थीम 2025, हिंदी राष्ट्रीय एकता और वैश्विक पहचान की ताकत है। यह थीम नए क्षेत्रों में हिंदी के विस्तार पर जोर देगी। इसके बाद से ही भाषा का विस्तार और लोगों का महत्वपूर्ण अध्ययन पारंपरिक ज्ञान से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक पर आधारित है। इस अवसर पर छात्र विभिन्न सब्जियों और फलों के नाम हिंदी में समझाते हैं, अपने शिक्षकों की मदद से मिट्टी से हिंदी अक्षर बनाते हैं, वरिष्ठ छात्र कुछ हिंदी दोहे और गीत गाकर हिंदी भाषण भी दिया है ।

विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की आज के दिन हिंदी के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाना और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराना है। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button