एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीसाहित्य
प्रतीतनगर के बनखंडी मंदिर में सावन के प्रथम सोमवार पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर प्रसाद वितरित किया
रायवाला ( राव शहजाद ) । सावन के प्रथम सोमवार पर बनखंडी महादेव मंदिर प्रतीतनगर रायवाला में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली, उन्नति की कामना की गयी है । वही समिति के सदस्यों भक्तजनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए खीर के प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है । श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ मंदिर में जलाभिषेक किया , बता दे कि मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली है । प्रसाद वितरण के लिए स्थानीय लोगों ने भी मंदिर समिति के सदस्यों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है । मौके पर दीवान सिंह चौहान, अजय साहूं , नवीन चमोली, दिलबर पंवार , प्रमोद चमोली, टीकाराम जोशी, मोहन कण्डवाल, एके सिंह, दुश्यिन्त कश्यप , गिरी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे ।