एक दिवसीय निःशुल्क रेटिना की जांच एवं उपचार शिविर किया आयोजित

ऋषिकेश । ग्राफिक एरा हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस देहरादून के द्वारा देहरादून रोड स्तिथ नेगी आई केयर सेंटर में एक दिवसीय निःशुल्क आंख के पर्दे रेटिना की जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। बता दे गुरुवार को रेटिना जांच शिविर में रेटिना विशेषज्ञ डॉ. अनिकेत राय सीनियर रेटिना सर्जन ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, देहरादून द्वारा आये हुवे सभी रोगियों का डायबिटिक रेटिनोपैथी मधुमेह जनित रेटिना रोग,रेटिना डिटैचमेंट (रेटिना का अलग होना) यूवीआइटिस (आंखों में सूजन)रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी, नवजात शिशुओं में रेटिना जांच,दृष्टि धुंधलापन, काले धब्बे या फ्लोटर्स की जांच निःशुल्क दवाइयां वितरण सहित की गई। नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ राजे नेगी ने बताया कि पहली बार ऋषिकेश में रेटिना जांच शिविर का आयोजन किया गया है। अबतक मरीजो को आंख के पर्द की जांच के लिए देहरादून जाना पड़ता था। इस मौके पर डॉ अनिकेत रॉय ने बताया कि अधिकतर मरीजो में मधुमय के कारण डायबिटिक रेटिनोपैथी की शिकायत पाई गई।

जिनका इलाज ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड के माध्यम से किया जाएगा साथ ही मरीजो को अस्पताल आने जाने हेतु वाहन भी मुहैया किया जायेगा। मौके पर शिविर को सफल बनाने में श्रुति सती ,गौरव उनियाल,मनोज नेगी,अलका बिष्ट ने सहयोग किया ।



























