केवी में अलंकरण समारोह का किया आयोजन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीता इंद्रजीत सिंह ने सत्र 2025-26 के लिए गठित विद्यार्थी परिषद के सभी पदाधिकारियों को अलंकृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल के गुर सिखाए। साथ ही लोकतांत्रिक प्रणाली में अधिकारों के साथ कर्तव्यों की महत्ता और उसके बोध पर भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने विद्यालय कप्तान के रूप में दिया नेगी और प्रियांक नेगी (बारहवीं के विद्यार्थी), विद्यालय उपकप्तान के रूप में हर्षिता और दिव्यांशु पाठक (ग्यारहवीं के विद्यार्थी), विद्यालय खेल कप्तान के रूप में महक(बारहवीं) और रुद्र सेमवाल (ग्यारहवीं के विद्यार्थी) को बैज और सैश से अलंकृत किया। इसी के साथ तीनों सदनों ( इंद्रमणि बडोनी, रवींद्र सिंह बिष्ट, गौरा देवी) के सभी पदाधिकारियों एवं कक्षा माॅनीटरों को भी अलंकृत किया गया।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन की शपथ भी दिलाई। मौके पर कार्यक्रम संचालन विद्यालय की सीएलए समिति के सदस्यों जे. पी. सिंह, रूपल, गीतांजलि एवं याशिका बिष्ट ने किया।








