Blog

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के मीरानगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर क्षेत्रवासियों से संवाद किया है । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास को और गति देने के उद्देश्य से उन्होंने सड़कों के निर्माण हेतु 20 लाख रुपये विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की। यह राशि मीरा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रतिबद्ध हैं।

मौके पर वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, योगेंद्र सैनी, गंगा देवी, अनीता प्रधान, पुनीता भंडारी, मनीराम, मानिक चंद, माया घाले, दिनेश चंद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button