Blog

भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट की बैठक में प्रतिभागियों ने किया समर्थन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट की एक बैठक ऋषिकेश में आयोजित की गई है। योगनगरी ऋषिकेश में योग भारतम् फाउंडेशन द्वारा भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों प्रतिभागियों ने भारत से भारत योग ओलंपिक की शुरुआत के विचार का समर्थन किया और अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। बता दे समिट का मुख्य उद्देश्य यह था कि योग का ओलंपिक भारत से प्रारंभ हो और विश्व मंच पर भारत इसकी अगुवाई करे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और विद्वानों ने इस पहल को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण कदम बताया। फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रियंका पटेल ने कहा कि योग केवल स्वास्थ्य का साधन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवनशैली की धरोहर है।भारत योग ओलंपिक की शुरुआत भारत से होना, विश्व को भारतीय परंपरा और योग की वैश्विक स्वीकार्यता का संदेश देगा। योग भारतम् फाउंडेशन से जुड़े डॉ सूरज नोटियाल एवं डॉ राजे नेगी ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत योग ओलंपिक के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

इस अवसर पर योगाचार्य डॉ जय प्रकाश कंसवाल,पवन बिजल्वाण, पवन पहलवान,विद्या गुसाईं दिवाकर व्यास,आराधना अभिषेक ने अपने विचार साझा किए है ।

Related Articles

Back to top button