Blog

पौड़ी पुलिस ने नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

पौड़ी । पुलिस ने नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान नाबालिग अपहृता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बीते 27 अगस्त को वादिनी निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई है और अभी तक वापस नहीं लौटी है। वादिनी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री से संदीप नाम का एक युवक लगातार बात करता रहता था तथा कई बार उसका पीछा करते हुए भी देखा गया है। परिजनों को गहरा संदेह है कि उक्त युवक संदीप ने ही उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0- 213/25, धारा- 137(2) BNs पंजीकृत किया गया। प्रकरण नाबालिग युवती की गुमशुदगी का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा गुमशुदा नाबालिग युवती को तत्काल बरामद करने हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलसि टीम द्वारा अथक प्रयास एवं कुशल सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरे एवं सर्विलांस की मदद से गुमशुदा नाबालिग के सम्बन्ध जानकारी जुटाई गयी, जिसके परिणास्वरूप नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त संदीप नेगी निवासी-चाकीसैण पैठाणी को कलालघाटी कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार , आरक्षी बलदेव , पीआरडी मोनिका शामिल थे।

Related Articles

Back to top button