निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने की रिवर्स शोल्डर आर्थ्राेप्लास्टी की सफल सर्जरी

ऋषिकेश( ब्यूरो ) । निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने रिवर्स शोल्डर आर्थ्राेप्लास्टी की सफल सर्जरी को अंजाम दिया है। रोगी अब पूरी तरह से स्वस्थ है। महंत बाबा राम सिंह महाराज संत जोध सिंह महाराज के अगुवाई में विगत 36 वर्षाे से निर्मल आश्रम अस्पताल अथक प्रयासों के फलस्वरूप सतत् एवं निरंतर मानवता की सेवा में प्रयासरत है सेवा उपचार के क्रम में डॉ. अजय शर्मा (मेडिकल डायरेक्टर) ने अवगत कराया कि दो सितम्बर 2025 को निर्मल आश्रम अस्पताल में ऋषिकेश निवासी शशि चावला (72) पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार घर में चलते हुए ठोकर लगने से गिरने के कारण सीधे कंधे में फ्रैक्चर हो गया, जिसे हड्डी 4-5 भाग में टूट गयी एवं सीधी हथेली में फ्रैक्चर-डिसलोकेशन और सिर में चोट आ गयी थी, हड्डी 4-5 भाग में टूटने के कारण जोड़ने का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था। शशि उच्च रक्तचाप और लिवर डिजीस जैसी बिमारियों से ग्रसित थी। निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. शिवम मालवीय (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने रोग की गंभीरता को समझते हुए लेटेस्ट गाइडलाइन्स के हिसाब से बेस्ट पॉसिबल ट्रीटमेंट (रिवर्स शोल्डर आर्थ्राेप्लास्टी) देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण से कन्धा बदलने का ऑपरेशन किया जो कि लगातार 3 घंटे चला। बता दे यह मामूली कंधा बदलने का ऑपरेशन नहीं था इसमें नार्मल शारिरिक संरचना के विपरीत जा कर बॉल एंड सॉकेट की प्लेसमेंट रिवर्स की जाती है। इस प्रकार के ऑपरेशन उच्चतर अस्पतालो में भी बहुत कम किये जाते है, इस तरह के ऑपरेशन जटिल होते है और काफी कम जगह पर किये जाते है इस प्रकार का ऑपरेशन अभी तक एकमात्र प्राइवेट हॉस्पिटल, निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में किया गया है। मरीज की हालत में काफी अच्छा सुधार है लगातार फिजियोथेरेपी से मरीज काफ़ी हद्द तक अपना काम और अपनी देखभाल ख़ुद कर पा रहा है डिस्चार्ज के दौरान शशि चावला जी ने व सभी परिवार जनों ने निर्मल आश्रम अस्पताल का व डॉ शिवम मालवीय का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है ।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सुयोग्य डॉक्टरों की टीम है जो दिन रात आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। ओपीडी सेवाये प्रात 9.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक नियमित उपलब्ध हैं ।