Blog

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुई तीर्थंनगरी

बढ़ते दूषित खानपान से होने वाली बीमारियों को केवल योग द्वारा ही दूर किया जा सकता है : शंभू पासवान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । तीर्थंनगरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी (रजि) ऋषिकेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को बनखंडी स्थित रामलीला प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर शंभू पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश ललित मोहन मिश्रा को सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी (रजि) के पदाधिकारीयो द्वारा माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया । साथ ही योगाचार्य शिवम राणा, डिम्पल थपलियाल, तनु भंडारी, प्रिया पोखरियाल, शिवम राणा, प्रीति नागरगोजे को भी माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। महापौर शंभू पासवान व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा पार्षद अजय दास ने कार्यक्रम में पधारे सभी क्षेत्रवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। और योग कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों और क्षेत्रवासियों के साथ योग अभ्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी उपस्थितियों को संबोधन करते हुए कहां कि योग करने से जब व्यक्ति स्वस्थ होता है तो उसका परिवार स्वस्थ होता है और जब परिवार स्वस्थ होता है तो देश स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हमारा खानपान इतना दूषित हो गया है जिससे होने बीमारियों को हम केवल योग के द्वारा ही दूर कर सकते है।

मौके पर कार्यक्रम के संयोजक नीतीश पाल, हर्ष पाल, विशु पाल, हरिराम अरोड़ा, योगेश कालरा, जितेंद्र पाल, रणवीर सिंह, अक्षय पाल, निखिल पाल, अभिनव पाल, राजेंद्र गुप्ता, संदीप त्यागी, आयुष शर्मा, साहिल आर्यन, अनीता शर्मा, तान्या, आन्या, सिद्धि, आयु पाल, विनायक पाल, माही पाल, तन्मय पाल, भविष्य पाल, सागर कालरा, पंकज जग्गा, रणजीत सिंह धामी, आशीष, आयुष शर्मा, सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button