Blog

चारधाम यात्रा मार्ग पर तैयार हो पिंक टॉयलेट, पर्यटन नगरियों में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था हो दुरुस्त : कुसुम कण्डवाल

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने राज्य के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन एवं चारधाम यात्रा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिसमें देश-विदेश से विभिन्न स्थानों से पर्यटक और अनेकों यात्री आते है। सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुविधा हेतु पिंक टायॅलेट का होना अत्यन्त आवश्यक है। जिनमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि महिलाओं को असुविधा का समाना न करना पडे। साथ ही उन्होंने कहा कि देखने और पाया गया है कि विभिन्न स्थानों में बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय बने तो है परन्तु वह सुचारू रूप से चल नही रहे है या वह स्वच्छ नहीं है। और शौचालय में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएँ भी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ विभिन्न समस्यांए होती है। ऐसे में गंदगी होने से महिलाओं में बीमारी का खतरा अत्यधिक होता है। इस लिये यह अत्यंत आवश्यक है कि महिलाओं के लिए इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाए। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों एवं यात्रा मार्गों पर पिंक टॉयलेट बनाये जाएं या बने हुए शौचालयों को सुचारू रूप से संचालित कराए जाएं।

Related Articles

Back to top button