प्लैनेट स्कूल की टीम का हुआ सम्मान

ऋषिकेश। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ऋषिकेश में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्लैनेट स्कूल टीम का भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ है । विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्रों को सतत प्रयास एवं अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्लैनेट स्कूल के संचालक अभिषेक वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी प्रयोगों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुश्री सोनिया (रिलायंस फाउंडेशन, मुंबई), विकास तेवतिया, देवेन्द्र सिंह रावत, सुमित वर्मा सभी का विद्यालय परिवार द्वारा स्नेह सम्मान किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तर से लौटी विद्यालय की टीम का भी विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को प्रेरणा एवं आत्मविश्वास प्राप्त होता है ।




























