Blog

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नवाचार एवं कौशल केंद्र का किया शुभारंभ

केवीएस स्थापना दिवस पर किया गया शुभारंभ

रायवाला । केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में नवाचार एवं कौशल केंद्र का विद्यालय स्तर पर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) के नामित अध्यक्ष कर्नल भास्कर दत्ता ने केंद्र का उद्घाटन किया। यह नवाचार एवं कौशल केंद्र शिक्षा मंत्री, भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा राष्ट्र को समर्पित देशभर में स्थापित 182 नवाचार एवं कौशल केंद्रों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण अंग है। बता दे वक्ताओं ने इस केंद्र को विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं 21वीं सदी के कौशल विकसित करने की दिशा में एक प्रभावी पहल बताया है ।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण तथा सीपीडब्ल्यूडी के अभियंता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button