विक्रम वाहनों से नगदी व सामान चोरी करने वाले दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पुलिस ने विक्रम में से सामान चुराने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है। बता दे इनके पास से चुराए गए एक लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त वाहन और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। कोतवाल ऋषिकेश प्रदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवती देवी निवासी आर्शीवाद कॉलोनी, गुमानीवाला गली ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि वह 30 मार्च को नटराज चौक ऋषिकेश से गुमानीवाला घर जाने के लिए विक्रम मे बैठी थी। मेरे बगल में एक महिला दो छोटे बच्चों को लिए हुए बैठी थी। उनके द्वारा मेरे बैग से एक लाख रुपये चोरी कर लिये गये है। तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। चौकी इंचार्ज श्यामपुर योगेश खुमरियाल के सुपुर्द की गयी। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस की एक टीम गठित की गई। जिनके द्वारा टप्पेबाजी करने वाले उक्त गैंग के मुखिया मोनू पुत्र उसकी पत्नी भारती पत्नी मोनू निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान, निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी गया एक लाख रुपए, घटना करने में प्रयुक्त की गई कार बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक मुखिया मोनु अपनी दोनों पत्नियों गीता व भारती को लेकर मेरठ से ऋषिकेश आता है। वह अपनी कार नेपाली फार्म पर खड़ी कर अपनी पत्नी को घटना करने के लिए छोटे बच्चों सहित ऋषिकेश में भेज देता था। दोनों आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।