पुलिस ने प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को नाकाम कर , आठ को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत प्रेम अस्पताल खन्ना नगर कॉलोनी के सामने प्लॉट पर बाहरी राज्य के कुछ व्यक्तियो द्वारा प्लॉट पर कब्जा करने के कोशिश की गई जिसमें कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा कब्जा करने की नीयत से लगातार प्रयास किया जाता रहा जिससे लगातार झगड़ा बढ़ता गया बार-बार समझाने पर भी ना मानने पर उनको कोतवाली पुलिस द्वारा थाने लाया गया जहां शांति भंग करने पर 08 अभियुक्त को धारा 170 बीएनएस में गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गईl गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र ईश्वर पाल निवासी नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-45 वर्ष,शेषराज पुत्र घसीटू सिंह निवासी ग्राम मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र-58 वर्ष ,सुधीर कुमार पुत्र सतवीर निवासी मोहम्मदपुर मॉडल थाना भोराकला जिला मुजफ्फरनगर उम्र-42 वर्ष ,फैजान पुत्र फरजद अली निवासी मलीपुर रोड पिन्जोरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-18 वर्ष,फरजद अली पुत्र उमरद्दीन निवासी मलीपुर रोड पिन्जोरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उम्र-50 वर्ष,रेखा पुत्री ओमप्रकाश निवासी सिचाई विभाग कालोनी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-37 वर्ष
,अंशु शर्मा पत्नी कुलदीप शर्मा निवासी पनियाला रोड रुडकी हरिद्वार उम्र-42 वर्ष,प्रगति पुत्री लाल सिंह निवासी शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र-26 वर्ष का चालान कर दिया गया है।