Blog
पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार दबोचे
हरिद्वार ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदिग्ध व्यक्तियो व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टी रखने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में बुधवार को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत जमीनी विवाद के चलते लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 04 व्यक्तियों के विरुद्व धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गयी। आरोपियों की पहचान संतराम पुत्र राजाराम , मुकेश पुत्र संतराम , संदीप पुत्र संतराम , राजेन्द्र पुत्र हरमल सिंह समस्त निवासी लक्सर गांव थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक रंजीत नोटियाल , कॉन्स्टेबल सतपाल राणा , कॉन्स्टेबल ध्वजवीर सिहं शामिल थे ।