Blog

पुलिस ने अवैध गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब, चरस, स्मैक व गांजा तस्करों के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत नशा तस्कर भोला को 1.181 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब, चरस, स्मैक व गांजा तस्करों के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को मंशा देवी पुलिया से थोडा आगे नशा तस्कर भोला 25 वर्ष पुत्र चन्नु साहनी निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुण्ड निकट चंद्रभागा नदी को 1.181 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भोला के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

भोला को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा। प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने किया कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनेश कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार, अंगेश्वर कुमार व कुन्दन चन्द शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button