Blog

पुलिस ने चांदी के जेवर चुराने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने ग्राम असैना के एक बंद घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर चुराने वाले शातिर अभियुक्त को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार पकडा गया अभियुक्त राम अवतार ऊर्फ सोनू पुत्र मंगल रजक मध्य प्रदेश के गांव कदूण पडरिया छतरपुर का निवासी है। अभियुक्त ने ग्राम असैना के महेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र मोहन लाल के मकान में घुसकर उस समय चोरी की जब वह परिवार के साथ घूमने गये। वापस लौटने पर पाया कि कोई घर का ताला तोड़कर आलमारी से सोने चांदी के जेवर ले उडा। महेन्द्र इसकी शिकायत ऋषिकेश पुलिस से की। पुलिस और एसओजी की टीम काफी तलाश के चोरी के अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार पकडे गये अभियुक्त ने बताया कि वह 2008 से ऋषिकेश में रह रहा है और हलवाई का काम कर गुजर करता है।

कोतवाल ऋषिकेश केसी भट्ट ने बताया की पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने यह भी बताया कि ऋषिकेश के तमाम इलाको और गलियों से वाकिफ होने के कारण वह दिन में बंद घरों की रेकी कर मौका मिलते ही रात में चोरी करता है। बताया गया कि अभियुक्त पर पहले ही आधा दर्जन ज्यादा अपराधों में मुकदमें चल रहे है।

Related Articles

Back to top button