फायर कर डराने के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । दून पुलिस ने युवकों पर फायर करने और डराने के आरोपी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कुछ समय पूर्व खुलेआम स्थानीय युवकों पर फायर करने और डराने के आरोपी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो लोग अभी तक फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन और तीन तमंचे बरामद किए है। बता दे कोतवाली पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को वैभव रावत पुत्र दिनेश रावत, निवासी शिव विहार कालोनी गुमानीवाला, थाना ऋषिकेश ने थाना ऋषिकेश पर आकर तहरीर दी कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज व अन्य व्यक्तियों द्वारा बैराज रोड ऋषिकेश में कार से आकर उसके तथा उसके साथियों पर अचानक फायर करके जानलेवा हमला किया गया और मौके से भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष आदि पंजीकृत किया गया। गुरुवार को पुलिस की टीम ने इस मामले के तीन आरोपियों हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ननहेडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, दीक्षित कुमार पुत्र जसवीर सिह निवासी ननहेडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, विशाल कश्यप उर्फ सूटर पुत्र जसपाल सिह निवासी ग्राम तांशीपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को खांड गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों के कब्जे से तीन देसी तमंचे और वारदात में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लिया गया है। इस मामले में दो फरार आरोपी हर्ष चौधरी और लव कंबोज की तलाश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हर्ष चौधरी का वादी वैभव रावत से पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
बाइट : जया बलूनी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक योगेश चन्द खुमरियाल , उपनिरीक्षक निखिलेश बिष्ट , उपनिरीक्षक विनय शर्मा , अपर उपनिरीक्षक राजकुमार , हेड कॉन्स्टेबल अमित राणा , कॉन्स्टेबल मनमोद राणा , कॉन्स्टेबल सुमित कुमार , कॉन्स्टेबल नवनीत सिह (एसओजी) , कॉन्स्टेबल शीशपाल (एसओजी) , कॉन्स्टेबल मनोज कुमार (एसओजी) शामिल थे ।