एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
पुलिस ने ताला तोड़कर एलईडी टीवी चुराने वाले आरोपी को दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने बंद घर का ताला तोड़कर एलईडी टीवी चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एलइडी टीवी भी बरामद किया है। श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बंद पड़े घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घर से एलईडी टीवी चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया एलइडी टीवी भी बरामद किया है। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया चोरी की वारदात 19 नवंबर की रात को रूस फॉर्म में रहने वाली सरिता देवी के घर हुई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कर की धर पकड़ के प्रयास शुरू किये ।