पुलिस ने खोया मोबाइल ढूंढकर कांवड़िया को लौटाया
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने श्रावण मास मेला में आए हुए कावडियों की हर संभव सहायता करने के आदेश पुलिस को दिए है। जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस क्षेत्राधिकार ऋषिकेश भी रोजाना ड्यूटी चेक कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।आज सुबह एक कांवड़िया कोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रभारी निरीक्षक से मिला और बताया कि मैं कल रात्रि एक डी.सी.एम से लिफ्ट लेकर ऋषिकेश तक आया था जिसमें मेरा मोबाइल छूट गया है उस मोबाइल में मेरे महत्वपूर्ण कागजात भी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सीसीटीवी चेक करने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से डीसीएम का पता किया गया और कावडिया का मोबाइल खोज निकालकर कावडिया को सौंपा। खोया हुआ मोबाइल पा कर कावडिया के चेहरे में खुशी की रौनक देखी गई। जिसके लिए उसने पुलिस का आभार प्रकट किया।