Blog
पुलिस ने महिला के गुम हुए बैग को खोजकर सकुशल लौटाया
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गुमानीवाला अपने घर लौट रही एक महिला का बैग रास्ते में कहीं गिर गया। परेशान महिला रायवाला थाने पहुंची और थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान के समक्ष अपनी परेशानी रखी। उन्होंने तत्काल चीता पुलिस और अन्य पुलिस कर्मियों को परेशान महिला की मदद करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा। पुलिस की टीम हरकत में आई संबंधित मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। यह बैग पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। महिला ने बताया कि बैक के भीतर करीब डेढ़ लाख रुपए की ज्वेलरी व अन्य सामान रखा था। यह सभी सामान बैग की स्वामीबमुन्नी श्रीवास्तव पत्नी एसपी श्रीवास्तव निवासी गुमानीवाला श्यामपुर को सौंप दी गई। अपनी ज्वेलरी और सामान सुरक्षित प्रकार महिला ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।