एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

पुलिस ने काँवड यात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाने व सत्यापन हेतु चलाया अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । काँवड यात्रा 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को काँवड यात्रा मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने तथा कावंड यात्रा के दौरान बाहर से आये दुकानदारों के सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा ऋषिकेश के नटराज चौक से आरटीओ तक, आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गीता नगर से ग्लास फैक्ट्री तक सड़क के दोनों तरफ लगी दुकाने के सामने किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए पैदल कावड़ यात्रियों हेतु आवामगन को सुचारू किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर फुटपाथ पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 12 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते 3000/- रू0 का सयोंजन शुल्क भी वसूला है । इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान लगभग 120 बाहरी लोगो का सत्यापन किया गया।

Related Articles

Back to top button