Blog

पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वाले पांच को दबोचा

रायवाला । कोतवाली पुलिस ने हुडदंग मचाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग मचाने तथा लडाई झगडा करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके सम्बन्ध में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना रायवाला पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली नबाब वाला छिददरवाला क्षेत्र में दो पक्षों में पानी की नाली को लेकर विवाद हो गया तथा दोनो पक्षों द्वारा लडाई झगडा करते हुए हुडदंग मचाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया किंतु इसके उपरान्त भी दोनो पक्ष नहीं माने तथा और अधिक उग्र होकर आपस में झगडा करने लगे, जिस पर शांति भांग की संभावना के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों के कुल 5 लोगो संबंधित धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया की आरोपियों की पहचान सुखवीर पुत्र कलम सिंह पता नवाबवाला, छिद्ररवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र 62 वर्ष , संदीप असवाल पुत्र कीर्ति असवाल निवासी नवाबवाला, छिदरवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष , मीना देवी पत्नी जनेन्द्र सिंह निवासी नवाबवाला छिदरवाला थाना रायवाला देहरादून, उम्र 36 वर्ष ,सरस्वती देवी पत्नी दिनेश सिंह निवासी नवाबवाला छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून, उम्र 36 वर्ष , गीता पत्नी राजपाल असवाल निवासी नवाबवाला छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदित्य सैनी , कॉन्स्टेबल अरविन्द ,कॉन्स्टेबल जोगेन्द्र , कांस्टेबल रितू , कांस्टेबल मीनू पुरी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button