
ऋषिकेश । अमीन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट का शव पुलिस को चंद्रभागा नदी किनारे 16 अप्रैल को मिला था ।जिसकी परिजनों द्वारा हत्या आशंका जताते हुए थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कमलेश्वर प्रसाद भट्ट की हत्या के आरोप में नेपाली मूल के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रभागा नदी के पास एक व्यक्ति का पत्थरों से कुचला शव नदी के बीचों बीच पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती मय फ़ोर्स व ऋषिकेश पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मौके पर एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। जिसकी पहचान नाम कमलेश्वर भट्ट पुत्र स्व सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल उम्र 52 वर्ष जो कि तहसील नरेन्द्रनगर में अमीन के पद पर नियुक्त थे तथा अगले दिन सायं 6:30 बजे घर से गये थे। प्रथम दृष्ट्या देखने पर हत्या की आशंका जताई गई। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। व मृतक कमलेश्वर भट्ट के भाई जितेन्द्र भट्ट की तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग मु0अ0सं0: 36 /25 धारा 103(1) BNS पंजीकृत कराया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीम 1- आस पास के लोगों का सत्यापन के लिए। टीम 2-आने जाने वाले मार्ग व गलियों में लगे सीसीटीवी अवलोकन के लिए।
टीम 3 -झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन के लिए।
टीम 4 – सर्विलांस के लिए। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास रहने वाले करीब 1200 लोगो का सत्यापन किया गया तथा घटनास्थल के आसपास के करीब 75 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, जिस पर घटना से पूर्व मृतक का एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रभागा नदी की तरफ जाना पाया गया। सीसीटीवी में घटना के बाद अभियुक्त के एक पैर में चप्पल व एक पैर में मृतक का सैंडल पहना हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने 19 अप्रैल को विकास उर्फ विको पुत्र मिलन निवासी डवांगपुर पोस्ट नउ थाना घोराई जिला डांग आंचल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला थाना मुनिकीरेती टिहरी गढवाल को श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त विकास उर्फ विको मूल रुप से नेपाल का रहने वाला है जो अपने फूंफा विजय थापा के साथ रहता था जो घटना की जानकारी होने पर नेपाल चला गया तथा अभियुक्त भी नेपाल भागने की फिराक में था परन्तु पुलिस द्वारा तत्काल घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। चूकिं अभियुक्त कुछ समय पूर्व नैपाल से आया है अतः इसकी पहचान करने में काफी समय लगा।
पूछताछ में अभियुक्त विकास उर्फ विको ने बताया कि मृतक और अभियुक्त ने साथ-साथ शराब पी और उसके बाद दोनों में झगडा हो गया। गुस्से में आकर उसने वहां पास में पडे पत्थर से मृतक का चेहरा व सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त की निशादेही पर घटना के समय उसके द्वारा पहने गये कपडें, चप्पल व मृतक की एक सैंडल बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि स्थानीय व्यक्तियों, सभासद व पूर्व चैयरमैन द्वारा भी घटना के अनावरण में पुलिस टीम का सहयोग किया गया। अभियुक्त को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर सुरेंद्र भंडारी, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज ममंगाई, उपनिरीक्षक नवल गुप्ता, हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी, हेड कांस्टेबल कुलदीप, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, हेड कांस्टेबल कपिल देव, कांस्टेबल देवराज सिंह , सीआईयू टीम में प्रभारी उप निरीक्षक ओम कांत भूषण, उप निरीक्षक दिलबर नेगी, अपर उपनिरीक्षक सुंदर, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, कांस्टेबल रविंद्र व कांस्टेबल नजाकत शामिल थे