रायवाला में हुई कार लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

रायवाला । 7 मई को राजेन्द्र सिंह राठोर पुत्र शेर सिंह निवासी चन्द्रमणी चोयला दुर्गा कालोनी गली निकट सुभाषनगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना रायवाला पर आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 06.05.25 को ISBT देहरादून से 04 लोगो द्वारा नजीबाबाद जाने के लिए 2500/- रूपये में मेरी टैक्सी कार स्वीफ्ट डिजायर UK07TE 0713 को बुक किया था । जब मैं उन चारो सवारियो को लेकर रायवाला पहुंचा तो उनके द्वारा हरिद्वार – देहरादून राष्टीय राजमार्ग पर HP पैट्रोल पम्प रायवाला से लगभग 50 – 60 मीटर आगे वन निगम चौकी के सामने बाथरूम का बहाना बनाकर कार रूकवाई जब मै गाडी से उतरा तो उन चार में से दो सवारी द्वारा मुझे धक्का देकर मेरी कार व मोबाइल फोन व गाडी के कागजात को लेकर चले गए । सूचना पर तत्काल दिनांक 07.05.25 को थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 75/2025 अंतर्गत धारा 309(4)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला द्वारा व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी व उ0नि0 कुशाल सिंह रावत के नेतृत्व मे पुलिस टीमो का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा एस0ओ0जी0 देहात देहरादून की मदद से वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी दौराने गश्त/तलाश लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन करते हुए पुलिस टीम द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी कि अभियुक्तगण वाहन को लूट कर दिल्ली लेकर गये है । पुलिस टीम द्वारा दिल्ली के विभिन्न स्थानो पर तलाश की गयी तो जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्तगण उसी कार को लेकर घटना करने के इरादे से हरिद्वार – ऋषिकेश गये हुए है । दिनांक 14.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगणो को मुखबीर की सूचना पर नजीबाबाद रोड चण्डीदेवी मन्दिर जाने वाले रोपवे से आगे पार्किंग हरिद्वार से लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार जिस पर लगी HR10J-4242 की फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार अभियोग में 317(2), 3(5), 318(4), 336(3), 340(2) BNS की बढौतरी की गयी है। अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ पर बताया कि हमारे द्वारा लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार की नम्बर प्लेट हटाकर पुलिस से बचने के लिए कार पर हरियाणा नम्बर की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुनः लूट करने के इरादे से हरिद्वार क्षेत्र में आये थे । इस लूट की घटना में हमारा एक साथी असजद भी सम्मलित था लेकिन जो आज हमारे साथ नही आया है। वाछित अभियुक्त असजद की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी है । अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-अरमान पुत्र शरीफ अहमद निवासी गाँव तहरपुर शेर तरकोला तहसील धामपुर थाना नैहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष,
2-ओसामा पुत्र राशिद निवासी गाँव पुरैनी खास तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
3-अलीरजा पुत्र असलम अली निवासी गाँव पुरैनी खास तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष,
बरामदगी का विवरण-
1.स्वीफ्ट डिजायर कार UK07TE 0713 सफेद रंग
2. गाडी पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट HR10J-4242
पुलिस टीम कोतवाल बीएल भारती , निरीक्षक मुकेश त्यागी (प्रभारी एस0ओ0जी0 देहात दे0दून) , वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनवर सिंह नेगी , उपनिरीक्षक विनय शर्मा , उपनिरीक्षक आदित्य सैनी , उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत , कॉन्स्टेबल सचिन सैनी , कॉन्स्टेबल अनित , कॉन्स्टेबल नन्दकिशोर , कॉन्स्टेबल हंसराज , कॉन्स्टेबल नवनीत (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून) , कॉन्स्टेबल मनोज (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून) ,कॉन्स्टेबल सोनीकुमार (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून) , कॉन्स्टेबल शीशपाल (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून) शमिल थे ।