Blog

गढ़वाली फिल्म “संस्कार” का किया पोस्टर लॉन्च , 18 अक्टूबर से रामा पैलेस में जाएगी दिखाई

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनू डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कार पर आधारित गढ़वाली फिल्म “संस्कार” तीर्थ नगरी के रामा पैलेस में आगामी 18 अक्टूबर से दिखाई जाएगी। यह जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर राजेंद्र भट्ट, निर्देशक बृज रावत, राज नेगी, मुख्य नायक राजेश मालगुडी, मुख्य नायिका शिवानी भंडारी व मुख्य खलनायक बलदेव राणा ने‌ बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया कि फिल्म “संस्कार” गढ़वाल-कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित है। जिसमें पुरी तरह से युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों की ओर आकर्षित कर उन्हें संस्कारों से अवगत कराना भी है।

 

 

यह फिल्म 27 सितंबर से दिल्ली के विभिन्न सिनेमाघर में दिखाई जा रही है। इसके बाद यह फिल्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी रामा पैलेस 18 अक्टूबर से दिखाई जाएगी। पत्रकार वार्ता में फिल्म के कलाकार पूनम सकलानी, राज कपसूडी, लेखक पदम गुंसाई, रविंद्र भंडारी, रणबीर चौहान, रोशन उपाध्याय, सीता पयाल, श्वेता भंडारी, संजय चमोली, आशु चौहान के साथ ही मैती संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी सहित अन्य मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button