गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । दशम पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व मनाए जाने व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मेला का आयोजित करने के संबंध में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों स्थानीय लोगों के साथ गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में बैठक आयोजित की गई। नगर के सामाजिक धार्मिक व अन्य वर्गों के सम्मानित व्यक्तियों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए स्वास्थ्य सिविल मेल को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बता दे कि गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि श्री गुरू गोबिन्द सिंह महाराज का प्रकाश दिवस 17 जनवरी को गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरूपर्व के उपलक्ष में रविवार 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बिन्द्रा ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य शिविर मेला में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक जरूरतमंदों की जांच करके उचित परामर्श देंगे साथ ही ट्रस्ट द्वारा दवाईयां भी निःशुल्क दी जाएंगी एवं ब्रेस्ट स्क्रीनिंग एवं आधुनिक मशीनों से बच्चेदानी में सर्वाईकल कैंसर स्क्रीनिंग, कालपोस्कोपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आवश्यकतानुसार रोगियों के टेस्ट, एक्स-रे आदि भी कराये जाएंगे। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों के लिए रक्तदान करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बताया कि पिछले वर्ष 3 हजार से ज्यादा लोगों ने स्वस्थ शरीर का लाभ उठाया था इस वर्ष करीब 4 हजार लोगों के लाभ उठाने का अनुमान है कहा स्वास्थ्य शिविर मेला का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद लोगों अपना पंजीकरण 2, 3, 4, व 5 जनवरी 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करा सकते हैं।
बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने गुरूपर्व एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने से संबंधित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा , सरदार दर्शन सिंह , राजकुमार अग्रवाल ,मदनमोहन शर्मा ,विनोद शर्मा , बिमला रावत ,राजपाल खरोला, सुभाष कोहली ,हरीश धींगड़ा ,विरेन्द्र शर्मा ,रीना शर्मा ,उशा रावत ,अमरजीत सिंह ,विमला रावत अन्य मौजूद रहे ।