विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आएगी आड़े : प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तीन बार के ग्राम प्रधान रहे दिवंगत प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय के 135 बच्चों को विद्यालय यूनिफॉर्म स्वेटर वितरित किए। साथ ही 2 लाख रुपए विद्यालय के फर्श निर्माण तथा वाटर कूलर के लिए विधायक निधि से देने की घोषणा की। बुधवार को मनसा देवी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि दिवंगत प्रेम सिंह बिष्ट सदैव अपने क्षेत्र के लिए चिंतित रहा करते थे। उन्होंने तीन बार ग्राम प्रधान के रूप में जनता का प्रतिनिधित्व किया, उनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में मनसा देवी का चौमुखी विकास हुआ। कहा कि यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है। लो बिजली वोल्टेज की समस्या दूर हुई। कहा कि आज मनसा देवी दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए कभी धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत ने प्रत्येक वर्ष कक्षा 5 से 6 में जाने वाले 10 निर्धन बच्चों की वार्षिक स्कूल फीस देने की बात कही। मौके पर राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पूर्व प्रधानाचार्य दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह सजवान, निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र मोंगा, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय मनसा देवी प्रदीप सिंह, कलम सिंह केंतुरा, उम्मीद नेगी, प्रताप रावत, दिनेश रावत, विजय जुगलान, संजय बिष्ट, विकास शाही, हर्ष पवार, पारस पवार सहित अन्य मौजूद रहे।